कल गुरुवार की रात रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे 50 से अधिक युवकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। हमलावरों ने रोडवेज कर्मियो के साथ ही बारात में शामिल होने आए एक परिवार के दो लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल गुरुवार की रात लगभग 9 बजे कुछ लोगों का डिपो से बाहर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। हमलावरों को सूचना मिली थी कि इस झगड़े में धामपुर रोडवेज बस डिपो चालक व परिचालक शामिल है। आरोपियों ने बिना जानकारी किए हुए धामपुर रोडवेज बस डिपो पर धावा बोल दिया। हमला होने के दौरान कर्मचारी कैश जमा कर रहे थे। इस हमले में सोमपाल सिंह और परिचालक दीपक कुमार शर्मा के सिर में गंभीर चोटे आई है। दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रोडवेज कर्मियों के साथ हुई घटना से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिससे रोडवेज बस डिपो के इंचार्ज सोमपाल सहित करीब एक दर्जन से अधिक चालक व परिचालक घायल हो गए। घायलों में दीपक शर्मा, विपिन, दिलीप, विपिन प्रदीप, रविंद्र निरंकारी आदि शामिल है। बताया गया है कि इसी दौरान बस में सवार होकर दिल्ली के नांगलोई निवासी नसीर अहमद अपने परिवार के साथ धामपुर शादी में शामिल होने आए थे। हमलावरों ने नसीर तथा उनके पुत्र अजहर को भी बेल्ट से मारपीट कर घायल कर दिया।
सूचना पाकर रोडवेज इंचार्ज परविंदर कुमार भी मौके पर पहुंच गए तथा मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डायल 112 तथा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को देर रात ही मेडिकल के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कर दी गई है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया की धामपुर के मछली बाजार निवासी रफीक अहमद, दिल्ली के नांगलोई निवासी नसीर अहमद व दिल्ली के ही जहांगीरपुर निवासी सुहेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभी तक पाठक संख्या |