जनपद संभल के कैलादेवी थाना क्षेत्र में कल मंगलवार की रात घर में खड़े युवक को हिस्ट्रीशीटर ने गोली मार दी। गोली लगने पर युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। गोली चलने की आवाज व मृतक की पत्नी की चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना पर थाना पुलिस व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव कैलमुड़ी निवासी मनोज कुमार आयु 26 वर्ष पुत्र राजकुमार का होली से पूर्व गाँव निवासी अवधेश यादव से किसी बात पर विवाद हुआ था। कल मंगलवार की रात अवधेश यादव व उसके साथियो ने मनोज यादव को सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गाँव में हुई हत्या की घटना से हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर स्थानीय पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक संभल भी मौके पर पहुंचे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि आरोपी अवधेश हिस्ट्रीशीटर है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। इसी के चलते हिस्ट्रीशीटर अवधेश में घर में घुसकर मनोज कुमार की हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही मृतक के भाई बबलू द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अवधेश, उसके भाई मुकेश व सुखराम तथा गाँव निवासी मानिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरी ओर आज बुधवार को पुलिस बल के मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 2 टीमों के साथ ही एसओजी भी संभावित ठिकानो पर दबिश दे रही है। आरोपियों के रिश्तेदारों व परिजनों से भी जानकारी जुटाई गयी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस मामले में किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।
अभी तक पाठक संख्या |