परतापुर/मेरठ - दबंगो ने घर में घुसकर होमगार्ड के भाई व भाभी पर किया जानलेवा हमला, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया ये आरोप..... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अप्रैल 03, 2024

परतापुर/मेरठ - दबंगो ने घर में घुसकर होमगार्ड के भाई व भाभी पर किया जानलेवा हमला, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया ये आरोप.....

www.newsindia17.com
आज बुधवार की दोपहर मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गाँव गेजा में दबंगो ने होमगार्ड के भाई के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। दबंगो ने घर में मौजूद महिला को भी दौड़ा -दौड़ा कर पीटा। दबंगो द्वारा किये गए इस हमले में पति - पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो लोगो को हिरासत में ले लिया। होमगार्ड एक भाई का आरोप है कि पुलिस ने बाद में दोनों को छोड़ दिया। इस मामले में पीड़ित द्वारा तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव गेजा का निवासी जितेंद्र परतापुर थाने में ही होमगार्ड के पद पर तैनात है। जितेंद्र के भाई बॉबी का आरोप है कि आज बुधवार की दोपहर वह अपने मकान के सामने खड़ा था।  दौरान गाँव निवासी फुल्लू उर्फ़ रविंदर, प्रशांत उर्फ़ भोंदू, जलेब उर्फ़ रविंद्र मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध किये जाने पर दबंगो ने बॉबी के साथ मारपीट की तथा धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। शोर सुनकर मौके पर पहुंची बॉबी की पत्नी के साथ भी दबंगो ने मारपीट की। दबंगो द्वारा किये गए इस हमले में पति -पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 2 लोगो को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पीड़ित बॉबी द्वारा अपने भाई जितेंद्र के साथ थाने जाकर तहरीर दी गयी। आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों को थाने से छोड़ दिया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।

दूसरी ओर थाना प्रभारी परतापुर ने बताया कि पुलिस द्वारा 2 लोगो को हिरासत में लिए जाने की बात निराधार है। पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 
website counter
अभी तक पाठक संख्या