पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रतिदिन ही जनपद के विभिन्न थानों में अपराधियों की गिरफ्तारी का क्रम जारी है। इसी क्रम में आज बुधवार को नहटौर पुलिस ने दहेज़ प्रताड़ना, दुष्कर्म व एससी एसटी एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गत 21 मार्च को थाना क्षेत्र शेरकोट निवासी पीड़िता द्वारा थाना नहटौर पर दी गयी तहरीर में बताया गया था कि 26 मई 2023 को उसकी शादी शुभम कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी गांव मझोला विल्लोच, थाना क्षेत्र शिवाला कलां के साथ हुआ था। इस विवाह को पंजीकरण संख्या 202314018160 पर गाजियाबाद विवाह पंजीकरण कार्यालय द्वारा पंजीकृत किया गया है। पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर में पति शुभम कुमार के साथ मनोज कुमार पुत्र लाखन सिंह, संजय कुमार पुत्र मनोज कुमार, रोशी पत्नी संजय कुमार व सुभाष कुमार पुत्र लाखन निवासीगण ग्राम मझोला विल्लोच, थाना क्षेत्र शिवाला कलां व मुकुल तथा शहजाद को नामजद करते हुए दहेज प्रताड़ना व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी थी। इस मामले में दहेज प्रतिषेध अधिनियम, एससी एसटी एक्ट, दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के साथ धारा 164 के तहत उसके बयान दर्ज कराये गए थे।
उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए आज बुधवार को नहटौर पुलिस ने एक अभियुक्त शुभम पुत्र मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में वांछित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के अतिरिक्त हेड कांस्टेबल शरद पंवार, कांस्टेबल राहुल यादव व विकास कुमार शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |