पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रतिदिन ही जनपद के विभिन्न थानों में अपराधियों की गिरफ्तारी का क्रम जारी है। इसी क्रम में आज बुधवार को नहटौर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल टावर से चोरी की गयी सोलर पैनल बरामद किये है।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कल मंगलवार को अनुराग तेवतिया पुत्र रविंद्र सिंह, निवासी थाना बीबी नगर, जनपद बुलंदशहर ने तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया था कि थाना क्षेत्र के ग्राम रुखड़ियो स्थित जियो मोबाइल टावर से 12 सोलर पैनल चोरी कर लिए गए है। इस मामले में सुसंगत धाराओं में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। आज बुधवार को झालू रोड पर की जा रही चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त मामले में वांछित प्रिंस कुमार पुत्र नरेश कुमार, निवासी ग्राम पुरैनी दुरवेशपुर, थाना क्षेत्र नूरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त की निशानदेही पर स्वयं व उसके साथी सलमान पुत्र झबरे निवासी ग्राम लोधीपुर मिलक, थाना क्षेत्र शिवाला कलां, राहुल पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मड़ैया, थाना क्षेत्र नूरपुर व विकुल पुत्र नामालूम निवासी ग्राम सैदखेड़ी के कब्जे से चोरी किये गए कुल 12 सोलर पैनल बरामद किये गए है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त प्रिंस के अन्य तीनो साथी अभी फरार है। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
अभियुक्त को गिरफ्तार व निशानदेही पर सोलर पैनल बरामद करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजराज सिंह, हेड कांस्टेबल रवि शंकर, रोहित कुमार व कांस्टेबल अक्षय कुमार शामिल रहे। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गयी है।
अभी तक पाठक संख्या |