आज गुरुवार की दोपहर बिलारी थाना क्षेत्र के एक गाँव में मकान बेचने को 2 भाइयो के बीच हुए विवाद में एक भाई दुसरे की लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के चचेरे भाई की तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मंगूपुरा निवासी किसान दीवान सिंह व उनकी पत्नी की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। दीवान सिंह के 2 पुत्र भोगराज यादव आयु 48 वर्ष व राजीव यादव आयु 40 वर्ष है। भोगराज की अभी तक शादी नहीं हुई है जबकि राजीव के परिवार में पत्नी व 3 बच्चे है। पिता की मौत के बाद दोनों भाइयो के हिस्से में 8 - 8 बीघा जमीन व 1 - 1 मकान आया था। बताया गया कि भोगराज नशे का आदि था और उसने अपने हिस्से की कुछ जमीन बेच दी थी। अब भोगराज अपने हिस्से के मकान को बेचने के लिए चचेरे भाई उदयवीर के साथ सौदा कर चुका था। भोगराज की इस हरकत से राजीव नाराज रहता था तथा कई बार दोनों के बीच विवाद हो चुका था। आज गुरुवार की दोपहर राजीव भोगराज के पास आया था। भोगराज उस समय नशे की हालत में था। राजीव ने भोगराज से मकान न बेचने की बात कही। इसी को लेकर दोनों भाइयो के बीच फिर से विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गयी। आरोप है कि इस मारपीट के दौरान राजीव ने भोगराज पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। इस हमले में भोगराज लहूलुहान होकर गिर गया। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाये जाने पर राजीव मौके से फरार हो गया। भोगराज चाचा दीनदयाल व चचेरे भाई द्वारा दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सीओ राजेश कुमार ने बताया कि दो सगे भाइयों भोगराज व राजीव में जमीन और मकान बेचने को लेकर हुई मारपीट में 01 भाई की मौत हुई है। चचेरे भाई की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जाँच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |