गत 13 जुलाई की रात धामपुर स्थित एक बैंक्वेट हाल में डीजे पर डांस करने को लेकर हुए 2 पक्षों के विवाद के बाद दूल्हे के तहेरे भाई को गोली मारने वाले 3 अभियुक्तों को धामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।
उक्त मामले में 14 जुलाई को गौरव पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी ग्राम मटौरा मान ने एक तहरीर थाना धामपुर में दी थी। तहरीर में बताया गया था कि उसका भाई सचिन अपने चचेरे भाई पंकज की बारात में धामपुर आया था। यहाँ शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर सचिन का अनुज के साथ विवाद हो गया था। इस विवाद को मौके पर मौजूद अन्य लोगो द्वारा निपटा दिया गया था। आरोप था कि इसके बाद वापस जाते समय रास्ते में घात लगाए बैठे अनुज पुत्र घसीटा सिंह, अनिल पुत्र जगदेव सिंह, आशु पुत्र कावेंद्र सिंह, लक्की पुत्र विजयपाल सिंह निवासीगण ग्राम मटौरा मान ने सचिन को रोककर उसके साथ मारपीट की तथा अनुज ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली मार दी। गोली सचिन के पैर में लगी। इस घटना में सचिन गंभीर रूप से घायल हुआ था।
प्रभारी निरीक्षक धामपुर ने बताया कि आज 17 जुलाई को उक्त मामले में वाँछित चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की गयी है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोहन सिंह पुंडीर, हेड कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल धर्मराज व सतेंद्र शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |