पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कानून व व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में आज मंगलवार को नहटौर पुलिस ने जानलेवा हमले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेद्र सिंह ने बताया कि गत 24 जून को थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़पुर निवासी आरिफ पुत्र जहूर अहमद ने थाने में एक तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया था कि इकरामुल हसन पुत्र सद्दीक अहमद, शाकिर अहमद, जाकिर अहमद पुत्रगण इकरामूल हसन व जाहुल अहमद पुत्र इनामुल हसन निवासीगण ग्राम बूढ़पुर ने उसके भाई व भतीजे के साथ गाली गलौज व मारपीट की। आरोप था कि आरोपियों ने इस दौरान जान से मारने की नीयत से उन पर लोहे की रॉड व लाठी डंडो से वार किया। इस घटना में शिकायतकर्ता के भाई व भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज मंगलवार को उक्त मामले में वांछित एक अभियुक्त इकरामुल पुत्र सद्दीक हसन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल अक्षय कुमार व विकास कुमार शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |