टांडा/जिला रामपुर - किशोर का अपहरण कर सामूहिक कुकर्म, 3 नाबालिग गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जुलाई 16, 2024

टांडा/जिला रामपुर - किशोर का अपहरण कर सामूहिक कुकर्म, 3 नाबालिग गिरफ्तार

www.newsindia17.com

रामपुर जनपद से एक किशोर का अपहरण कर 3 किशोरों द्वारा उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किये जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस मामले में पीड़ित के परिजनों द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने 3 किशोरों को हिरासत में ले लिया है।


पीड़ित किशोर की माँ द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया गया कि गत 13 जून को उसका 12 वर्षीय पुत्र टांडा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में खेल रहा था। इसी दौरान वहां आये मोहल्ले के 3 किशोर उसके पुत्र को मुंह पर कपड़ा रखकर जबरदस्ती उठाकर ई रिक्शा द्वारा ले गए। आरोप है कि इन 3 किशोरो ने उसके पुत्र को हिमालयन राईस मिल के पीछे पुराने स्लास्टर हाउस में ले जाकर पीटा और कुकर्म किया। महिला के अनुसार उसके पुत्र की हालत बिगड़ने पर तीनो उसे इस बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। किशोर किसी प्रकार घर वापस आया और अपनी माँ से इस बारे में बताया। पीड़ित की माँ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मोहल्ला बरगद, टांडा निवासी 3 किशोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


पीड़ित की माँ का कहना है कि उसके पुत्र को जान का खतरा है। वह भी आरोपियों की धमकी से डरी हुई है। उसका पति बाहर काम करता है। सीओ कीर्ति निधि आनंद ने बताया कि तीनो किशोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

hit counter
अभी तक पाठक संख्या