धामपुर - मुख्य बाजार में स्थित दुकान की दूसरी मंजिल में लगी भीषण आग, अग्निशमन ने कड़ी मशक्क्त के बाद पाया काबू - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जुलाई 16, 2024

धामपुर - मुख्य बाजार में स्थित दुकान की दूसरी मंजिल में लगी भीषण आग, अग्निशमन ने कड़ी मशक्क्त के बाद पाया काबू

www.newsindia17.com

आज मंगलवार की दोपहर धामपुर के निकट खारी कुआं स्थित सलूजा गिफ्ट काँर्नर की दुकान की दूसरी मंजिल में अचानक आग लगने पर  हड़कंप मच गया। दुकान स्वामी ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी और अग्निशमन दल द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। आग इतनी भीषण थी कि पानी का एक टैंक समाप्त होने के बाद भी आग नहीं बुझ सकी।  ऐसी स्थिति में दुकान स्वामी ने नगर पालिका परिषद से पानी का टैंकर मंगवाया और उससे आग बुझाने का प्रयास दिया।आग से दुकानदार का हजारों रुपयों का नुकसान हो गया।


मिली जानकारी के अनुसार नगर की पंजाबी कॉलोनी निवासी हरविंदर सिंह सलूजा व नरेंद्र सिंह सलूजा खारी कुआ पर सलूजा गिफ्ट कॉर्नर के नाम से थोक का व्यापार करते हैं। उनकी दो मंजिला दुकान के गेट सड़क की दोनों तरफ हैं। मंगलवार दोपहर लगभग पौने 01 बजे दुकान की दूसरी मंजिल पर बने गोदाम में अचानक आग लग गई। धुंआ उठता देख दुकान स्वामी व आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत अग्निशमन को सूचना दी। एक गाड़ी का पानी खत्म होने पर दूसरी गाड़ी बुलाई गई। इस दौरान आग बुझाने के प्रयास में दुकानदार हरविंदर भी झुलस गया।


दुकान स्वामी के मुुताबिक आग शार्ट सर्किट से लगी। बताया गया कि सोमवार की शाम दुकान स्वामी ने दुकान में लगे हुए एसी में गैस भरवाने के साथ उसको ठीक करवाया था, इसी में मंगलवार को आग लगी। तुरंत ही आग लगने की सूचना पाकर  राजेश छाबड़ा, सनी छाबड़ा, सुभाष जैन, सौरव मालपानी, सरदार प्रीतम सिंह चावला सहित अनेक लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। आग से हजारों रुपये का सामान जल कर बर्बाद हो गया।

hit counter
अभी तक पाठक संख्या