मुरादाबाद - पुलिस ने किया पीतल कारोबारी हत्याकाँड का खुलासा, तांत्रिक के साथ प्रेम सम्बन्धो के चलते पत्नी ने ही रची थी पत्नी की हत्या की साजिश - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जुलाई 17, 2024

मुरादाबाद - पुलिस ने किया पीतल कारोबारी हत्याकाँड का खुलासा, तांत्रिक के साथ प्रेम सम्बन्धो के चलते पत्नी ने ही रची थी पत्नी की हत्या की साजिश

www.newsindia17.com
इनसेट में मृतक अनिल चौधरी की फाइल फोटो व पुलिस गिरफ्त में आरोपी मोहित 
मुरादाबाद पुलिस ने कटघर थाना क्षेत्र में हुई पीतल कारोबारी की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक पीतल कारोबारी की पत्नी समेत 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।


आज बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान उक्त मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गत 14 जुलाई को मुन्नू सिंह पुत्र हँसराज सिंह, निवासी लोधीपुर, थाना शाहबाद, जिला रामपुर ने कटघर थाने में एक तहरीर दी थी। इस तहरीर में बताया गया था कि घर में घुसकर 2 व्यक्तियों ने चाकूओं से गोदकर पीतल कारोबारी अनिल चौधरी की हत्या कर दी है। पुलिस हत्या के इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी। पुलिस द्वारा की गयी विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी तनु चौधरी का तांत्रिक कन्हैया के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने आज बुधवार को मोहित पुत्र रामबाबू, निवासी मोहल्ला टंकी, निवासी बहजोई, जिला संभल व तनु चौधरी पत्नी स्व0 अनिल चौधरी, निवासी गाड़ी खाना, कटघर, मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में अभियुक्त मोहित पुत्र रामबाबू  हाल निवासी रामचन्द्र का मकान, मोहल्ला महबुल्लागंज, थाना कटघर, जनपद मुरादाबाद ने बताया कि मैं कन्हैया के साथ अमोद के घर पर दूसरी मंजिल पर किराये पर रहता हूँ। मोहित ने बताया कई वह और कन्हैया प्रत्येक शनिवार को बालाजी का दरबार लगाते है। इस दरबार में अनिल कुमार चौधरी की पत्नी तनु चौधरी भी आती थी। मेरी, कन्हैया तथा अमोद की मुलाकात तनु चौधरी से काफी समय पहले दरबार में ही हुई थी। मिलते जुलते जान पहचान अच्छी हो गयी हम तीनो का तनु चौधरी के घर आना जाना शुरु हो गया। तनु चौधरी के बच्चे कन्हैया को मामा कहते थे। दरबार में आते जाते तनु चौधरी व कन्हैया का आपस में प्रेम प्रसंग हो गया था। इसके बाद अनिल चौधरी की गैर मौजूदगी में कन्हैया आये दिन तनु से मिलने उसके घर जाने लगा था। इतना ही नहीं  शनिवार को दरबार समाप्त होने के बाद भी कन्हैया व तनु चौधरी  एकान्त में एक दूसरे से मिलते थे। मोहित ने बताया कि वह खुद, कन्हैया तथा आमोद के साथ तनु चौधरी व उसके  बच्चो को लेकर राजस्थान बालाजी महाराज के दर्शन करने गये थे। बताया गया कि वहां भी कन्हैया व तनु चौधरी एक ही कमरे में रुके थे। कन्हैया व तनु चौधरी के बीच अवैध सम्बन्ध बन गये थे तथा इस बारे में तनु के पति अनिल कुमार चौधरी को जानकारी हो गयी थी।  बीते शनिवार को लगे दरबार में तनु चौधरी अपने बच्चो के आयी थी।  दरबार समाप्त हो जाने के बाद जब सभी लोग अपने चले गये थे तब तनु चौधरी वही रुकी रही और उसके बच्चे बाहर खेलने चले गए। इसी दौरान मोहित, कन्हैया, आमोद तथा तनु चौधरी ने कन्हैया के कमरे में बैठकर अनिल चौधरी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार कन्हैया ने तनु चौधरी को एक पीले रंग का कैप्सूल  दिया और कहा कि आज यहां से जाने के बाद अनिल कुमार चौधरी के खाने में मिलाकर ये कैप्सूल दे देना।  इससे वह गहरी नीद में सो जायेगा। हम लोग रात को 12 बजे के आस पास आयेगें मैन गेट खुला रखना हम घर में घुसते ही अनिल कुमार चौधरी को खत्म कर देंगे।


प्लान के अनुसार तनु चौधरी अपने बच्चो के साथ घर चली गयी थी फिर मोहित, कन्हैया व आमोद मोटर साईकिल द्वारा रात के करीब 1 बजे तनु चौधरी के घर के पास पहुंचे। कन्हैया मोटर साईकिल को मोड़ पर रोक कर निगरानी के लिए खडा हो गया और उसने दबी आवाज में कहा तुम जाओ और अनिल चौधरी को खत्म कर दो। मोहित व आमोद चाकू लेकर दबे पाँव अनिल चौधरी के घर में घुस गये। घर के अन्दर कमरे में पहुंचे तो देखा अनिल कुमार चौधरी बैड पर गहरी नीदं में सो रहा था। उसके बच्चे भी वही सो रहे थे और तनु चौधरी वही बैड पर बैठी थी। वह सोयी नही थी। तनु चौधरी ने प्लान के मुताबिक कहा कि मैंने नींद की दवाई खिला रखी है फिर तनु चौधरी ने अपने मोबाईल की फ्लैस लाईट जलायी और दबी आवाज में कहा कि अनिल चौधरी को खत्म कर दो अच्छा मौका है। फिर हम दोनो अनिल कुमार चौधरी पर चाकूओं से कई वार कर किये तथा अनिल कुमार चौधरी बचने का प्रयास करने लगा। अनिल चौधरी के कराहने पर बडी बेटी मानवी जाग गयी और रोने लगी। मानवी ने अपने पिता को बचाने का प्रयास किया लेकिन हम लोग अनिल कुमार चौधरी पर चाकूओ से लगातार वार करते रहे। चाकूओ से वार करते समय एक चाकू आमोद के हाथ में भी लग गया था जिससे आमोद के हाथ की नस कट गयी थी। जब हमे पक्का यकीन हो गया कि अनिल कुमार चौधरी मर चुका है हम लोग वहां से भाग गये। आमोद के हाथ से ज्यादा खून बह रहा था तो मैने अपना अगोछां खून रोकने के लिए बांध दिया था। आमोद को मैं और कन्हैया इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में आमोद अचानक बेहोश हो गया और आमोद का चाकू रास्ते में कही गिर गया था। मैं और कन्हैया घबरा गये और आमोद को छोडकर भाग गये थे। जिसके बाद मैंने अपना चाकू पुलिस के डर के कारण आटल घाट से रामगंगा नदी पुल जाने वाले रास्ते के दाहिनी तरफ कुडे के ढेर के पास बने स्थित बिना छत के खन्डहर बने चार दिवारी के कमरे के कोने में झाडियो में छिपा दिया था जो मैने चलकर बरामद करा दिया है।


एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। फरार चल रहे अभियुक्त तांत्रिक कन्हैया को तलाश किया जा रहा है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक, कटघर कोतवाली संजय कुमार, उप निरीक्षक सोमपाल सिंह, सतेंद्र सिंह, विमल किशोर, महिला उप निरीक्षक नेहा तब्बुसम, हेड कांस्टेबल अजय कुमार, भूपेंद्र सिंह व दीपक बरगौती शामिल रहे। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या