बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र से ताजिया देख रही महिलाओ के साथ उनके ही समुदाय के कुछ लोगो द्वारा अश्लील हरकते करने व विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान एक आरोपी तेजाब की बोतल लेकर घर में घुस गया और महिला के चेहरे पर तेजाब फेंकने का प्रयास किया। इस दौरान वहाँ पहुंचे मोहल्लेवासियो ने आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने देर रात थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदपुर क़स्बा के मोहल्ला मिर्धान में एक परिवार की कुछ महिलाये छत पर बैठकर ताजिये देख रही थी। इसी दौरान वही के निवासी कुछ युवको ने महिलाओ पर अश्लील टिपण्णी की। महिलाओ व उनके परिजनों द्वारा विरोध किये जाने पर मारपीट शुरू हो गयी। कुछ युवक घरो में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान साबिर उर्फ़ शिवू तेजाब की बोतल लेकर आया और महिला पर फेंकने का प्रयास किया। विवाद बढ़ने पर मौके पर स्तानीय लोगो की भीड़ जुट गयी। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने देर रात थाने का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले में एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने कहा कि ये मामला एक ही समुदाय का है। आरोपियों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। गिरफ्तारी करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |