![]() |
मामले की जानकारी देती पीड़िता |
जिला मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े एक किशोरी से दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने किशोरी को घर में अकेला पाकर इस वारदात को अंजाम दिया। इस मामले मे पीड़िता के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गाँव निवासी पीड़िता ने बताया कि उसके परिजन खेत पर गए हुए थे और वह घर पर अकेली ही थी। आरोप है कि इसी दौरान दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे आरोपी पड़ोसी युवक छत के रास्ते घर मे घुस आया और किशोरी को जबरन कमरे में खींचकर ले गया और दुष्कर्म किया। किशोरी की चीख पुकार सुनकर एक पड़ोसी महिला मौके पर पहुंची और तुरंत ही आरोपी युवक की माँ को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर आरोपी युवक की माँ मौके पर आयी और उसे वहाँ से ले गयी। आरोप है कि आरोपी ने जाते जाते किशोरी को जान से मारने की धमकी दी और बेल्ट से मारा।
पीड़िता ने देर शाम घर वापस आये परिजनो को आपबीती कह सुनाई। परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया तथा पीड़िता के बयान लिए। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी कराया। थानाध्यक्ष शाहपुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।