बिजनौर/उत्तर प्रदेश - अरबी पढ़ने गयी 9 वर्षीय छात्रा पर शिक्षक की बहन ने किया चाकू से हमला, गर्म चिमटे से जलाया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 22, 2025

बिजनौर/उत्तर प्रदेश - अरबी पढ़ने गयी 9 वर्षीय छात्रा पर शिक्षक की बहन ने किया चाकू से हमला, गर्म चिमटे से जलाया

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ पढ़ाई करने शिक्षक के घर गयी 9 वर्षीय बच्ची पर महिला ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी महिला ने बच्ची को गर्म चिमटे से भी जलाया। गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची को उपचार हेतु मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने बच्ची के चाचा की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत मे ले लिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र के बुखारा क्षेत्र की निवासी मिस्बा आयु 9 वर्ष मौहल्ला चाहशीरी निवासी प्रतिदिन शिक्षक अबरार के घर अरबी पढ़ने जाती थी। इसी घर में शिक्षक अबरार की तलाकशुदा बहन मजहबी भी उनके साथ रहती है। आज मंगलवार को भी मिस्बा अपने शिक्षक के घर गयी थी। पढ़ाने के दौरान अचानक ही आये किसी काम के चलते अबरार को कही जाना पड़ा। अबरार के जाने के बाद मिस्बा व मजहबी कमरे मे अकेले ही थे। आरोप है कि इसी दौरान किसी बात पर नाराज होकर मजहबी ने मिस्बा पर चाकू से कई वार कर दिए और बच्ची की गर्दन सहित शरीर के कई भागो पर गंभीर चोटे पहुँचाई। बच्ची की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनो व पड़ोसियो ने किसी प्रकार बच्ची को मजहबी से छुड़ाया।


इस हमले मे गंभीर रूप से घायल हुई मिस्बा को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। इस मामले मे पीड़िता के चाचा अहमद द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।


एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत मे ले लिया है। आरोपी महिला मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या