स्योहारा/जिला बिजनौर - प्रेम विवाह करने वाली युवती को जबरन उठा ले गए हथियारबंद मायके वाले, पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अप्रैल 23, 2025

स्योहारा/जिला बिजनौर - प्रेम विवाह करने वाली युवती को जबरन उठा ले गए हथियारबंद मायके वाले, पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार

www.newsindia17.com
प्रेम विवाह करने वाली तबस्सुम 
जिला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र से प्रेम विवाह करने वाली एक युवती को मायके पक्ष द्वारा हथियारो के बल पर ससुराल से उठा ले जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस मामले मे पीड़ित पति द्वारा पुलिस से शिकायत कर पत्नी को सकुशल वापस दिलाये जाने की गुहार लगाई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव सब्दलपुर निवासी अनस का किरतपुर निवासी तबस्सुम पुत्री नजाकत के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। गत 17 अप्रैल को तबस्सुम अपनी मर्जी से अनस के घर आ गयी थी। बालिग होने के कारण अनस व तबस्सुम ने गवाहो की मौजूदगी मे निकाह भी कर लिया था। आज दोपहर के समय इस शादी से नाराज तबस्सुम के पिता नजाकत अपने भाई सलमान, नौमान, अफ्फान व शब्बीर समेत 10 से 15 लोगो को लेकर अनस के घर पहुँच गए। बाइक व कार से आये ये सभी लोग अपने हाथो मे लाठी डंडे व गंडासे आदि लिए थे। ये सभी तबस्सुम को जबरन कार मे डालकर अपने साथ ले गए।


पुलिस को दी गयी तहरीर मे अनस ने बताया कि तबस्सुम के परिजन इस शादी से नाराज है और कई बार दोनो को जान से मारने की धमकी दे चुके है। अनस ने अपनी पत्नी तबस्सुम के साथ किसी अनहोनी के होने की आशंका जताते हुए उसकी सकुशल वापसी की गुहार लगाई है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या