जिला बिजनौर के नजीबाबाद स्थित निजी अस्पताल मे प्रसव के 3 दिन बाद हुई प्रसूता की मौत पर भड़के परिजनो ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजनों ने सड़क पर भी जाम लगा दिया और चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने पर सीएमओ ने मौके का निरिक्षण किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगीना देहात थाना क्षेत्र के गाँव रजपुरा निवासी मोहित की पत्नी शीतल को तीन दिन पूर्व प्रसव हेतु सिटी अस्पताल, आरसीपुरम कॉलोनी में भर्ती कराया गया था। यहाँ उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। परिजनो का आरोप है कि इसके बाद शीतल की हालत बिगड़ती गयी और आज उसकी मौत हो गयी। शीतल के परिजनो ने अस्पताल की चिकित्सको व कर्मचारियो पर लापरवाही के आरोप लगाए है। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सक व अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए। परिजनो का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें बिना कोई सूचना दिए प्रसूता का शव भी एम्बुलेंस द्वारा गाँव भिजवा दिया। दूसरी ओर नवजात बच्ची की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर सीएमओ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनो को शांत किया। परिजनो द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |