आज रविवार दोपहर को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार एकता मंच की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता संरक्षक अनिल शर्मा एडवोकेट व संचालन महामंत्री शाकिर अंसारी ने किया। इस दौरान आगामी वर्ष की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में मनोज कात्यायन और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में इंतखाब उर रहमान को चुना गया। जबकि पिछले कार्यकाल में महामंत्री का पद संभालने वाले शाकिर अंसारी को इस बार भी सर्वसम्मति से महामंत्री पद के लिए चुना गया। बैठक में संरक्षक अनिल शर्मा एडवोकेट ने पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए मंच की एकता बनाए रखने और सभी सदस्यों को एकजुट होकर कार्य करने के अपील की। निवर्तमान अध्यक्ष राहुल श्याम ने पिछले कार्यकाल में हुए कार्यक्रमों जैसे नशा मुक्ति अभियान की रैली, प्रतिभा सम्मान समारोह, शरबत वितरण कार्यक्रम, पौधारोपण व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों और मंच की ओर से कई जरूरतमंदो के लिए की गई सेवाओं आदि के बारे में बताया। साथ ही पिछले कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में पत्रकार एकता मंच के नए संरक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह विपिन कुमार को शामिल किया। इसके अलावा नए सदस्यों के रूप में रोमियो मयूर, हेमंत चौहान, अमित कुमार शर्मा, काजल, इमरान खान और इश्तियाक अली को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
नए संरक्षक जिला कार्यवाह विपिन कुमार ने कहा की पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, पत्रकारिता का धर्म केवल खबरें दिखाना नहीं बल्कि लोगों की समस्या को उठाना और शासन तक बात पहुंच कर उस पर प्रभावी कार्यवाही कराना भी है। पत्रकारों को अपने उद्देश्य और संकल्प को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए। पत्रकारिता की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए सदैव प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान सभी सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने अध्यक्ष मनोज कात्यायन, महामंत्री शाकिर अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंतखाब उर रहमान को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कात्यायन ने कहा की पत्रकार एकता मंच ने अपने गठन के बाद छोटे से कार्यकाल में ही एक अलग पहचान बनाई है। अपने कार्यों के चलते मंच ने अलग छाप छोड़ी है, मंच के इन कार्यों को आगे बढ़ाने और सभी साथियों को एक साथ लेकर आगे बढ़ने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होने बताया कि अगले सप्ताह मंच की बैठक में संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। इसके बाद जल्द ही बड़े स्तर पर एक सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में संरक्षक अनिल शर्मा एडवोकेट, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह विपिन कुमार, निवर्तमान अध्यक्ष राहुल श्याम, यतेंद्र शर्मा एडवोकेट, राजीव सिंह, राकेश कुमार, सुशील रस्तौगी, दिग्विजय सिंह, लोकेश शर्मा, विपिन कुमार सैनी, अमित कुमार शर्मा, काजल, रोमियो मयूर, हेमंत चौहान, इश्तियाक अली, इमरान खान शामिल रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |