नहटौर/जिला बिजनौर - गन्ने के खेत मे पड़ा मिला कांवड़िया वेषधारी अज्ञात युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जुलाई 20, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - गन्ने के खेत मे पड़ा मिला कांवड़िया वेषधारी अज्ञात युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

www.newsindia17.com

नहटौर थाना क्षेत्र मे आज रविवार की सुबह कांवड़िया वेष मे एक युवक का शव गन्ने के खेत मे पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता नही मिल सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की कोतवाली रोड स्थित फुलसन्दा आश्रम के पीछे गन्ने के खेत मे एक किसान कीटनाशक छिड़कने गया था। इसी दौरान उसकी नजर पड़ोस मे स्थित राजेंद्र पुत्र सुखलाल के गन्ने के खेत पर पड़ी। उसने देखा कि वहाँ एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। किसान ने शव पड़ा होने की जानकारी आसपास के खेतो मे काम कर रहे अन्य ग्रामीणों को भी दी। ग्राम प्रधान द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ अभय कुमार पांडे व थानाध्यक्ष नहटौर धीरज नागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता नही मिली। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।


एसपी पूर्वी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फुलसन्दा स्थित एक गन्ने के खेत मे 40 वर्षीय यूवक का शव पड़ा मिला है। मृतक कांवड़िया वेष मे है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

free counter
अभी तक पाठक संख्या