नहटौर/जिला बिजनौर - कांवड़ियों के आगमन के साथ ही बम बम भोले के उद्घोष से गूँजा नगर, समर्पण भाव से सेवा मे जुटे धर्म प्रेमी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जुलाई 20, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - कांवड़ियों के आगमन के साथ ही बम बम भोले के उद्घोष से गूँजा नगर, समर्पण भाव से सेवा मे जुटे धर्म प्रेमी

www.newsindia17.com

सावन के पवित्र माह मे भगवान शिव के अभिषेक हेतु गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़ियों की सेवा हेतु विभिन्न सामाजिक संस्थाए कांवड़ यात्रा मार्ग पर भण्डारो का आयोजन करने मे जुट गयी है। इस भण्डारो पर कांवड़ियों हेतु निशुल्क भोजन, जलपान व विश्राम की व्यवस्थाएं की जाती है। इसी क्रम मे नहटौर नगर की कोतवाली रोड, पैजनिया रोड सहित विभिन्न स्थानों पर भण्डारो का आयोजन किया जा रहा है।


उक्त क्रम मे ही आज रविवार को महादेव अन्नपूर्णा कांवड़ सेवा शिविर के तत्वाधान मे नूरपुर रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कांवड़ियों हेतु सातवे विशाल भंडारे का प्रारम्भ किया गया। कमेटी के सदस्यों व नगर वासियो के सहयोग से आयोजित किये जा रहे इस भंडारे को आरम्भ करने से पूर्व विधि विधान पूर्वक हवन पूजन कर व प्रसाद वितरण कर किया गया। इस अवसर उपस्थित नगर के प्रख्यात समाजसेवी व चिकित्सक शशांक गौतम ने भगवान शिव को समर्पित भंडारे का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान मौके पर मौजूद भक्तो द्वारा किये गए बम बम भोले के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर मौजूद रहे सभी धर्मप्रेमियो, कांवड़ियो व राहगीरो को कमेटी की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया।


इस दौरान कमेटी के पदाधिकारियो में मुख्य रूप से कमल सैनी, मनोज सैनी, सोनू सैनी, राजवीर सैनी, कृष्णा वर्मा, बहादुर सैनी, सोनू सैनी, रोबिन सैनी, विक्की सैनी, राहुल सैनी, सुशील सैनी, विपिन सैनी, तिलक अग्रवाल, हर्ष जैन, अंकुर सैनी, नीशू भटनागर व सौरभ सैनी के साथ ही उमेश शर्मा, राहुल चौधरी, ऋषभ जैन, प्रशांत वर्मा, आशुतोष शर्मा, अंकुश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


इसी के साथ नगर के पैजनिया रोड पर बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर मे लगाए गए विशाल कांवड़िया शिविर व उसके साथ ही बुलंदशहर वालो द्वारा लगाए गए कांवड़िया शिविर मे भी बड़ी संख्या में कांवड़िये विश्राम करते नजर आये। भंडारा संचालको का कहना था कि देर रात तक कांवड़ियों की संख्या बढ़ने की संभावना है और मौसम को देखते हुए उनके भोजन, विश्राम व प्राथमिक चिकित्सा का पूरा प्रबंध किया गया है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या