![]() |
| मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी व ग्रामीण |
जिला बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र में गत तीन दिन से लापता 01 युवक का शव आज शनिवार की सुबह उसके ही खेत मे पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। युवक की गर्दन पर गहरे और संदिग्ध जख्म के निशान पाए गए है। शुरुआती तौर पर पुलिस और ग्रामीण इसे गुलदार के हमले का मामला मान रहे हैं। मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव तितोसरा का निवासी सौरभ तोमर आयु 30 वर्ष पुत्र सुभाष तोमर पिछले 3 दिन से लापता था। सौरभ को काफी तलाश करने के बाद परिजनों ने कल शुक्रवार देर रात नांगल थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आज शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सौरभ का शव उसके अपने ही गन्ने के खेत में पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। मृतक सौरभ की गर्दन पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों का मानना है कि ये निशान किसी जंगली जानवर, संभवतः गुलदार (तेंदुए) के हमले से बने हो सकते हैं।
सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक के गले पर मिले निशानों को देखकर यह प्रतीत होता है कि किसी जंगली जानवर के हमले के कारण मौत हुई है। हालांकि, हम इस निष्कर्ष पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पहुंचेंगे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सौरभ तोमर की शादी लगभग 8 साल पहले हुई थी, लेकिन उसे अभी तक कोई संतान नहीं थी। सौरभ की मौत की खबर मिलते ही उनकी पत्नी बेसुध हो गईं और परिवार में मातम छा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और वन विभाग के उच्चाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इनमें एसडीएम नजीबाबाद शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह, नायाब तहसीलदार अमित कुमार, नांगल थानाध्यक्ष सतेंद्र मलिक और राजगढ़ रेंज के क्षेत्राधिकारी बिजेंद्र प्रताप सिंह शामिल थे। अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और जल्द ही निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है, जिसके बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में गुलदार की मौजूदगी की आशंका के चलते ग्रामीणों में भय का माहौल है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
