स्योहारा/जिला बिजनौर - पुलिस ने किया सलमान हत्याकांड सनसनीखेज खुलासा, गलत हरकतो से परेशान पिता ने ही रची थी बेटे की हत्या की साजिश, 3 गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, नवंबर 15, 2025

स्योहारा/जिला बिजनौर - पुलिस ने किया सलमान हत्याकांड सनसनीखेज खुलासा, गलत हरकतो से परेशान पिता ने ही रची थी बेटे की हत्या की साजिश, 3 गिरफ्तार

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर की स्योहारा टीम ने गत 9 नवंबर को थाना क्षेत्र मे हुई सलमान की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता नफीस को ही मुख्य हत्यारोपी के रूप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बेटे की गलत हरकतों से परेशान होकर पिता ने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में नफीस सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक, आरोपी नफीस अपने बेटे सलमान की बिगड़ी हुई हरकतों से बेहद परेशान था। उसे लगातार यह डर सता रहा था कि सलमान की वजह से पूरे परिवार को सामाजिक बदनामी और गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी डर और परेशानी के चलते नफीस ने अपने बेटे को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची। इस साजिश में उसने अपने दो साथियों महावीर उर्फ पप्पू पुत्र हरीश चंद्र ,निवासी मनसूर सराय और शमशाद पुत्र खलील को भी शामिल किया।


पुलिस ने बताया कि घटना वाली रात महावीर और शमशाद नफीस के घर में घुसे। इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर सबसे पहले सलमान का गला दबाया और ईंट से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या सुनिश्चित करने के बाद उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के लिए पॉलीथिन में पैक किया और घर के पास स्थित एक आम के बाग में फेंक दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी पिता नफीस ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। उसने पुलिस को दी गई शिकायत में अपने पड़ोसी नदीम और वकील पर हत्या का झूठा आरोप लगाया था। हालांकि, स्योहारा पुलिस ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच करते हुए बहुत कम समय में हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली।


पुलिस ने साक्ष्य और तकनीकी मदद के आधार पर नफीस की भूमिका को संदिग्ध पाया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने सलमान हत्याकांड का खुलासा करते हुए, मुख्य आरोपी नफीस और उसके दोनों साथी महावीर उर्फ पप्पू और शमशाद को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या