मुरादाबाद महानगर के मझोला थानाक्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना एक सामने आई है। यहाँ एक युवक ने अपनी बहन के घर आई संभल की युवती को शादी का झांसा देकर 2 साल तक यौन शोषण किया और 50,000 रूपये भी हड़प लिए। जब पीड़िता द्वारा शादी का दबाब बनाने पर आरोपी और उसके परिजनो ने युवती के साथ मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसके पिता, भाई और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जिला संभल निवासी एक युवती ने थाना मझोला मे दी गयी तहरीर मे बताया कि करीब 2 साल पहले वह मझोला थानाक्षेत्र में निवासी अपनी बहन के घर आई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात लाइन पार ढक्का निवासी शानू से हुई।इस मुलाकात के दौरान शानू ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत शुरू कर दी। उसने शादी करने का झांसा देकर युवती को अपने जाल में फंसा लिया और यौन शोषण करना शुरू कर दिया। युवती के अनुसार ये सिलसिला लगभग 2 वर्ष तक चला। इस दौरान आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल कर 50 हजार रूपये भी हड़प लिए। पीड़िता द्वारा शादी का दबाब बनाने पर शानू ने साफ़ इंकार कर दिया। पीड़िता अपने साथ हुए अन्याय व यौन शोषण के बात लेकर आरोपी के घर पहुंची। जहाँ शानू व उसके पिता अली हसन, भाई शाकिब, और परिवार के कुछ अन्य लोगों ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौज की और जमकर मारपीट की। पीड़िता ने मझोला थाने मे दी गयी तहरीर मे आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उसे न्याय दिलाये जाने की गुहार लगाई है।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की विस्तृत तहरीर के आधार पर आरोपी शानू, उसके पिता अली हसन, भाई शाकिब सहित तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जाँच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

