अफजलगढ़/जिला बिजनौर - आम के बाग में पेड़ से लटका मिला सीमेंट व्यापारी का शव, आत्महत्या या हत्या की गुत्थी सुलझाने मे जुटी पुलिस - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, नवंबर 16, 2025

अफजलगढ़/जिला बिजनौर - आम के बाग में पेड़ से लटका मिला सीमेंट व्यापारी का शव, आत्महत्या या हत्या की गुत्थी सुलझाने मे जुटी पुलिस

www.newsindia17.com
मौके पर मौजूद पुलिस व इनसेट मे मृतक की फाइल फोटो 

आज रविवार की सुबह अफजलगढ़ थाना क्षेत्र मे एक सीमेंट व्यापारी का शव संदिग्ध परिस्तिथियो मे आम के बाग में फांसी के फंदे पर लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रथम दृष्ट्या ये मामला आत्महत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है परन्तु पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत के सही कारणो का पता लग सकेगा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव मेघपुर का निवासी मोहम्मद हनीफ आयु 50 वर्ष पुत्र मोहम्मद यासीन गाँव मे ही भारत सीमेंट व हार्डवेयर स्टोर के नाम से दुकान चलाता था। कुछ घंटों बाद ही उसका शव भवानीपुर उर्फ़ जिकरीवाला के पास स्थित पूर्व प्रधान नरेश कुमार के आम के बाग़ मे फंदे पर लटका मिला। बाग के पास खेत में काम कर रहे एक किसान ने पेड़ से लटके शव को देखते ही तत्काल पूर्व प्रधान मनोज कुमार चौहान को सूचित किया। मनोज कुमार चौहान की सूचना पर थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह फौरन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को पेड़ से नीचे उतारा और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। शव प्लास्टिक की रस्सी से पेड़ से लटका हुआ था और मृतक की मोटरसाइकिल भी घटनास्थल पर ही खड़ी मिली है। मृतक का शव उसकी दुकान से लगभग पाँच किलोमीटर दूर और नेशनल हाईवे से करीब एक किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित एक संपर्क मार्ग पर बने बाग में मिला।


मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद हनीफ आज रविवार की सुबह भी दुकान की चाबियां लेकर घर से निकले थे। इसके बाद इस तरह संदिग्ध परिस्तिथियो मे उसका शव मिलना सवाल खड़े करता है। थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

conter12
अभी तक पाठक संख्या