चाँदपुर/जिला बिजनौर - छापामार कार्रवाई के दौरान अवैध क्लिनिक चलाते मिले सीएमओ मुजफ्फरनगर, खुद को टॉयलेट मे किया बंद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, नवंबर 23, 2025

चाँदपुर/जिला बिजनौर - छापामार कार्रवाई के दौरान अवैध क्लिनिक चलाते मिले सीएमओ मुजफ्फरनगर, खुद को टॉयलेट मे किया बंद

www.newsindia17.com

आज रविवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा की गयी छापामार कार्रवाई मे मुख्य चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर जिला बिजनौर के चाँदपुर क्षेत्र मे अवैध नर्सिंग होम चलाते पकड़े गए। इस छापामार कार्रवाई के दौरान हुआ ड्रामा क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गया।


पाठको को बताना उचित होगा कि चाँदपुर निवासी डा0 सुनील तेवतिया मुजफ्फरनगर मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात है। शिकायत मिली थी कि डा0 सुनील तेवतिया चाँदपुर स्थित अपने आवास पर अवैध रूप से क्लिनिक संचालित कर रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आज रविवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन स्थानीय पुलिस के साथ उनके नवजीवन नर्सिंग होम मे दाखिल हुई। इस समय अपने चैम्बर मे कुर्सी पर बैठे डा0 तेवतिया टीम को देखकर चैम्बर मे बने अटैच बाथरूम मे घुस गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।


पुलिस ने लगभग पाँच मिनट तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन डॉक्टर ने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस बल द्वारा दरवाजा तोड़ने की धमकी देने के बाद, डॉ. तेवतिया कांपते हुए बाहर निकले और रुमाल से अपना पसीना पोंछने लगे। पुलिस ने उन्हें धकेलकर वापस केबिन में लेकर गई। केबिन में डॉ. तेवतिया और संगीता जैन के बीच करीब 15 मिनट तक तीखी बहस हुई। संगीता जैन ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, "पहले ही आपको कहा था कि अवैध क्लिनिक मत चलाइए।


जवाब में डॉ. तेवतिया ने आरोपों से इनकार किया और कहा मैं कोई क्लिनिक नहीं चला रहा। हालांकि, क्लिनिक के बाहर लगे बोर्ड पर सीएमओ के रूप में उनका नाम स्पष्ट रूप से लिखा हुआ था। संगीता जैन ने डॉ. तेवतिया पर स्थानीय पैथोलॉजी के साथ गठजोड़ करके मरीजों से अवैध उगाही करने का भी गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान डा0 तेवतिया अपनी गलती मानने से इनकार करते रहे और दावा करते रहे कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है। वहीं संगीता जैन ने इस मामले को गंभीर लापरवाही और पद का दुरुपयोग बताया। संगीता जैन ने मौके पर ही घोषणा की कि वे इस पूरे मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों और बिजनौर के सीएमओ से करेंगी। दोपहर डेढ़ बजे टीम क्लिनिक से आवश्यक कार्रवाई के लिए रवाना हो गई।


डा0 सुनील तेवतिया, जो वर्तमान में मुजफ्फरनगर में सीएमओ हैं, बिजनौर के निवासी हैं। आरोप है कि वह जिला मुख्यालय से लगभग 36 किलोमीटर दूर, चांदपुर थाना क्षेत्र में बिजनौर रोड पर देवी मंदिर के पास स्थित 'जनजीवन नर्सिंग होम' नाम से यह अवैध क्लिनिक चला रहे थे। महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि सीएमओ स्तर के अधिकारी का अवैध क्लिनिक चलाना बेहद गंभीर मामला है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या