किरतपुर/जिला बिजनौर - मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, बच्ची के गर्भवती होने पर दर्ज कराया था मुकदमा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, नवंबर 22, 2025

किरतपुर/जिला बिजनौर - मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, बच्ची के गर्भवती होने पर दर्ज कराया था मुकदमा

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर की थाना किरतपुर पुलिस ने आज शनिवार की तड़के हुई मुठभेड़ के बाद गत 6 माह पूर्व मानसिक रूप से कमजोर एक नाबालिग से दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर की गयी फायरिंग मे एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई मे आरोपी भी गोली लगने पर घायल हो गया। जिसे पुलिस टीम ने दबोच लिया।


सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र निवासी परिजनो ने पुलिस को एक तहरीर दी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि थाना क्षेत्र के ग्राम जफरपुर निवासी युसूफ दूधिया पुत्र बाले उर्फ़ असगर ने उसकी मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म किया है। नाबालिग पुत्री के गर्भवती होने पर अब उन्हें इस बारे मे जानकारी हुई है। किरतपुर पुलिस ने पीड़ित पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी।


सीओ ने बताया कि आज शनिवार की तड़के लगभग 4 बजे किरतपुर थाना पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनों की जाँच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पेपर मिल के पास खड़ा है और फरार होने की फ़िराक मे है।


मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए किरतपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की घेराबंदी कर ली। पुलिस टीम को आया देख आरोपी ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक गोली आरोपी के पैर मे जा लगी और घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घायल हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी गोली लगने पर घायल हुआ है। घायल सिपाही और आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।


गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या