![]() |
| छत पर चढ़ा आरोपी पति व उतारने का प्रयास करती पुलिस, इनसेट मे मृतका की फाइल फोटो |
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने घरेलू झगड़े के चलते अपनी पत्नी को खाना बनाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद, आरोपी ने अपने बड़े बेटे को भी जान से मारने की कोशिश की, जिसे उसके दादा ने बचा लिया। घटना के बाद, आरोपी कई घंटों तक पड़ोसी के मकान की छत पर चढ़कर रिवॉल्वर लहराता रहा, जिसे पुलिस ने सात घंटे की मेहनत के बाद शाम के वक्त गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, सैफनी थाना क्षेत्र के रायपुर मझरा गांव के निवासी रामवीर, जो 38 वर्ष का है, ने 14 साल पहले 35 वर्ष की शीला से प्रेम विवाह किया था। शनिवार सुबह लगभग 9 बजे, शीला ने अपने दो छोटे बच्चों को स्कूल भेजने के बाद खाना बनाना शुरू किया। घर में उनका बड़ा बेटा ऋषि और शीला की मां बसंती भी मौजूद थीं। परिजनों के अनुसार, इस दौरान रामवीर ने अचानक अपनी पत्नी शीला की कनपटी पर तमंचे से गोली चला दी, जिससे शीला तुरंत ही मौके पर ही मारी गई। पत्नी की हत्या के बाद, रामवीर का गुस्सा कम नहीं हुआ और उसने अपने बड़े बेटे ऋषि को भी गोली मारने की कोशिश की। इस दौरान, रामवीर के पिता रामबहादुर ने बीच में आकर उसे बचा लिया। इसके बाद, आरोपी रामवीर जंगल की ओर भाग निकला। ग्रामीणों के उसे पकड़ने के प्रयास पर, उसने दो बार गोली चला दी, जिससे लोग डरकर पीछे हट गए।
कुछ समय बाद रामवीर पड़ोसी की छत पर चढ़ गया और तमंचा लहराने लगा। घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह, सीओ हर्षिता सिंह, और प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने रामवीर से नीचे उतरने के लिए कहा, परंतु वह नहीं उतरा और घंटों तक तमंचा लहराता रहा। ये हाईवोल्टेज ड्रामा लगभग सात घंटे तक चलता रहा। करीब शाम पांच बजे, रामवीर की बहनें अनोखी और लोंगवती छत पर पहुंची और लंबे प्रयास के बाद उसे नीचे उतरने के लिए मनाया। जैसे ही वह नीचे आया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मृतक शीला की मां बसंती ने पुलिस को बताया कि रामवीर अक्सर तमंचा लेकर घूमता था और उसे छत पर भी लेकर सोता था, जिसका शीला विरोध करती थी। बसंती ने कहा कि शुक्रवार को शीला ने रामवीर का तमंचा कहीं छिपा दिया था, जिस पर रामवीर नाराज हुआ और शीला ने तमंचा वापस लौटा दिया। शनिवार सुबह, रामवीर ने खाना बना रही शीला को गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने शीला के शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। यह मामला प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद से संबंधित प्रतीत हो रहा है।
.jpg)
