भमोरा/जिला बरेली - पुलिस ने किया गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़, दो तस्करो को गिरफ्तार कर 150 किलो से अधिक गांजा किया बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, नवंबर 15, 2025

भमोरा/जिला बरेली - पुलिस ने किया गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़, दो तस्करो को गिरफ्तार कर 150 किलो से अधिक गांजा किया बरामद

www.newsindia17.com

जिला बरेली की भमोरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए तस्करो के कब्जे से 153.69 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद किये गए गांजे की अंतराष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ रूपये आंकी गयी है। पुलिस ने गांजा तस्करी मे प्रयोग किया जा रहा एक ट्रक और मोबाइल भी जब्त किया है।


थाना प्रभारी सनी चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शुक्रवार देर रात रम्पुरा बिशारतगंज मार्ग पर नियमित वाहन चेकिंग कर रही भमोरा पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक आता देख रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख चालक और हेल्पर ट्रक छोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों का पीछा किया और पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर कट्टों के अंदर छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के पस्तौर गांव निवासी आलम उर्फ अकरम आयु 22 वर्ष और इस्लाम खां आयु 55 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि वे पिछले लगभग एक महीने से फरमान नामक व्यक्ति के ट्रक पर काम कर रहे थे। उन्होंने 40 हजार रुपये में गांजा को ओडिशा सीमा से दिल्ली ले जाने का सौदा तय किया था।


पुलिस के अनुसार इस मामले में दिल्ली निवासी राकेश यादव और पस्तौर, शाहबाद निवासी फरमान अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बरामद ट्रक को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार किये दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें शनिवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सनी चौधरी, एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा मय टीम, सरदार नगर चौकी प्रभारी हीरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक श्यामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद मोवीन, अखिलेश कुमार, कांस्टेबल मुस्तफा और चैतन्य प्रकाश सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

conter12
अभी तक पाठक संख्या