Delhi Police ने कर दी पाकिस्तान की ये घिनौनी साजिश नाकाम, की ये कार्रवाई - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, नवंबर 22, 2025

Delhi Police ने कर दी पाकिस्तान की ये घिनौनी साजिश नाकाम, की ये कार्रवाई

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय हथियार सिंडिकेट का खुलासा कर पाकिस्तान की एक साजिश को नाकाम कर दिया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद खुलासा हुआ है कि ये सिंडिकेट पाक से ड्रोन के माध्यम से देश में चाइनीज और तुर्किये मेड पिस्टल मंगवा कुख्यात गैंगस्टरों के गिरोहों को आपूर्ति करता था।

दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है। पुलिस ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी आईएसआई से जुड़े इंटरनेशनल हथियार तस्करी गैंग के चारों आरोपियों की पहचान अजय, मंदीप, दलविंदर और रोहन के तौर पर की गई है। ये गैंग पाक के रास्ते भारत में तुर्किए और चीन में बनी महंगी पिस्तौलें सप्लाई करने का काम करती थी। हथियार पाक से ड्रोन के माध्यम से पंजाब में गिराए जाते थे और फिर उन्हें दोबारा बेच दिया जाता था।

खबरों के अनुसार, पुलिस ने दस महंगी विदेशी पिस्तौलें और 92 कारतूस बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये लोग दिल्ली और आस-पास के राज्यों में अपराधियों और गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई किया करते हैं।

PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें