Random Posts

test

शर्मनाक - भाई ने ही रच डाली बहन के यहां लूट की स्क्रिप्ट

Spreading News to World by Web....

संभल/उत्तर प्रदेश से न्यूज़ इंडिया 17......

संभल के अमित रस्तोगी जो सर्राफ है के यहां हुई लूटपाट में उनके ही सगे-संबंधी आरोपी पाए गए हैं। उनके ही साले ने अपने जीजा के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस का पर्दाफाश बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में पकड़े गए लुटेरे ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश का चालान कर जेल भेज दिया है।

खेड़ा गेट निवासी सर्राफ अमित रस्तोगी के घर में लूटपाट के इरादे से तीन लुटेरे घुस गए लुटेरों ने घुसते ही परिजनों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया परंतु अमित रस्तोगी की पत्नी देवकी ने सूझबूझ का परिचय दिया और खुद को अपने मासूम बेटे के साथ एक कमरे में बंद कर लिया। देवकी ने अपने पति को फोन तो किया ही साथ ही पुलिस बुलाने के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगी। लोगों के आने पर बदमाश डर कर भागने लगे लोगों ने भाग रहे बदमाशों में से एक को दबोच लिया जिसकी पहचान पंकज ठाकुर पुत्र सुशील निवासी ग्राम सगवा थाना इस्लाम नगर के रूप में हुई उसके पास से एक तमंचा एवं बाइक बरामद हुई।

चंदौसी कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि अमित सर्राफ के यहां लूटपाट की वारदात को अंजाम देने का पूरा नाटक उसी के तहेरे साले लल्ला ने रचा था। लल्ला पुत्र दौलतराम इस्लाम नगर का निवासी है। बताया गया कि 2 दिन पूर्व वह अपने साथ दो बदमाशों को लेकर चंदौसी आया था तथा लूट की वारदात को अंजाम देकर भागने के लिए गणेश कॉलोनी कि गलियों की रेकी की थी। पुलिस ने बताया की वारदात में शामिल दानिश एक शातिर अपराधी है जो पूर्व में भी दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

कोतवाली प्रभारी चंदौसी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का चालान कर दिया गया है एवं अन्य दो बदमाशों के साथ ही इस घटनाक्रम के मास्टरमाइंड लल्ला की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है
Blogger द्वारा संचालित.