धामपुर - धर्म जागरण समन्वय के तत्वाधान मे स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती के बलिदान दिवस पर आयोजित की गयी श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी
रिपोर्ट - धामपुर/जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी विपिन कुमार।
धामपुर - नगीना रोड स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर मे स्वामी श्रद्धानन्द महाराज के बलिदान दिवस पर श्रदॉजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभा मे उपस्थित विभिन्न वक्ताओ ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये।
स्वामी केशवाचार्य जी महाराज ने कहा कि धर्म की रक्षा हेतु श्रद्धानन्द सरस्वती महाराज ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। संगठन के प्रान्त संयोजक जोगेन्द्र दत्त ने कहा कि त्याग एवं बलिदान के बल पर ही आज हिन्दू सॅस्कृति एवं सभ्यता जीवित है। इस मौके पर उपस्थित आरएसएस के जिला संयोजक रविन्द्र सिंह ने कहा कि सामाजिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे संघ के स्वयं सेवक आज प्रभावी भूमिका निभा रहे है। ओमकार सिंह ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है इसलिये उसे समाज सेवा से जुड़े कार्य भी अवश्य ही करने चाहिये।
सभा मे भाजपा के पूर्व विधायक इन्द्रदेव सिंह, जिला प्रशासनिक प्रमुख डा0 एन0पी0 सिंह, नगर संयोजक अकलेश कुमार, शिव कुमार सिंह रवि, नागेश्वर दयाल गहलौत, पराग अग्रवाल, शिव कुमार सिंह, राजेन्द्र कात्यायन, डा0 हर्ष देव सिंह, आन्नद सिंह आदि उपस्थित रहे।