धामपुर - हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी सुभाष चन्द बोस की 122वी जयन्ती, आजादी दिलाने मे नेताजी के अमूल्य योगदान को किया याद
रिपोर्ट - धामपुर/जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी विपिन कुमार।
आज प्रातः धामपुर नगर के सुभाष चौक पर उस समय देश भक्ति का माहौल बन गया जब नगरवासियो ने एकत्र हो पूर्ण निष्ठा के साथ राष्ट्रीय गान गाया। यह मौका था आजादी के महानायक सुभाष चन्द बोस की 122वी जयन्ती का। धामपुर नगर के सुभाष चौक पर आज नगर पालिका परिषद, धामपुर के तत्वाधान मे नेताजी सुभाष चन्द बोस की 122वी जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुभाष चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चन्द बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा जय हिन्द के नारो का उदघोष कर वातावरण को गुॅजायमान कर दिया गया।
इस अवसर पर मौजूद पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता ने कहा कि देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी दिलाने मे नेताजी को अमूल्य योगदान रहा है। उन्होने कहा कि नेताजी का कहना था कि सफलता हमेशा असफलता के स्तम्भ पर टिकी होती है अतः हमे कभी भी असफलता से निराश नही होना चाहिये। शिक्षक डी एम चौहान ने नेताजी सुभाष चन्द बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब तक देश मे जय हिन्द का नारा गूॅजता रहेगा तब तक नेताजी की छवि देशवासियो के मन मे बनी रहेगी। उन्होने कहा कि तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूॅगा के नारे के साथ आजाद हिन्द फौज का गठन कर अंगेजो से लोहा लेने वाले सुभाष चन्द बोस जी ने अंग्रेजो को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया, ऐसे भारत मॉ के वीर सपूत को आज उनकी 122वी जयन्ती के अवसर पर हम सभी शत शत नमन करते है। उन्होने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 मे उड़ीसा वर्तमान मे ओडिशा राज्य के कटक मे हुआ था।
इस अवसर पर सूर्यकान्त सुमन, कमल दुआ महाराज, संजय भटनागर, नगराध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्रवाल, कृष्णकान्त गुप्ता, पालिका सभासद अजय मित्तल, जितेन्द्र गोयल, सुरेन्द्र सिंह बॉबी, सोनू बाल्मिकी, मुकेश रावत एवं पालिका कर्मचारी गण चेतन सिंह, राजीव मलिक, विकास गुप्ता, अश्वनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।