रिपोर्ट - संभल/उत्तर प्रदेश से जिला प्रभारी देवेंद्र कुमार।
संभल के नखासा थाना इलाके में डाक्टर दंपति के घर से चोरों ने दिनदहाड़े नकदी व लाखों रुपए के जेवर चोरी कर लिए। घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई।
थानांतर्गत शहर के मोहल्ला हौज भद्दे सराय आर्य समाज रोड निवासी डा. संजीव सरन गुप्ता की पत्नी डा. रेखा गोयल ने घर में रखे जेवर बैंक में जमा करने के लिए बुधवार की दोपहर को कमरे में देखा तो कमरे में रखे तीस हजार रुपए व करीब चार लाख रुपए के सोने के जेवर गायब थे। नकदी-जेवर गायब देख डा. रेखा गोयल के होश उड़ गए। डा. रेखा गोयल ने जेवर गायब देख घटना की सूचना पति को दी। लाखों के जेवर व नकदी गायब होने पर डाक्टर दपंति के पैरों तले जमीन खिसक गई। डाक्टर दपंति ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना के बारे में डाक्टर दपंति से जानकारी ली। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई। कार्यवाहक थानाध्यक्ष बलराम सिंह यादव का कहना है कि जानकारी होने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा था लेकिन घर से सोने के जेवर व कुछ रुपए गायब होने की बात सामने आ रही है चांदी के जेवर चोरी नहीं हुए है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
आर्य समाज रोड निवासी डा. संजीव सरन गुप्ता के घर से चोर तीस हजार रुपए व चार लाख रुपए के सोने के जेवर चोरी कर ले गए जबकि जहां सोने के जेवर रखे थे वहीं चांदी के जेवर व कुछ आर्टीफिशियल ज्वैलरी रखी थी लेकिन चोर चांदी के जेवर व अन्य ज्वैलरी नहीं ले गए। घटना को लेकर चिकित्सक दंपत्ति एक नौकर पर शक जता रहे हैं।