रिपोर्ट - नहटौर/जिला बिजनौर से मुख्य संपादक संजय कुमार शर्मा।
दिल्ली से अवैध रूप से सामान भरकर लाने वाली डग्गामार बस को पुलिस सूचना के आधार पर पकड़कर थाने ले आयी। बताया जाता है कि बस में टैक्स चोरी कर लाखों रुपये का सामान भरा था।
ज्ञात हो कि पूर्व में नगर से दिल्ली को अवैध रूप से कई डग्गामार बसें चल रही थी। लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद से इनका चलन बंद हो गया था। पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सदरुद्दीननगर, फुलसंदा तथा नगर के बाईपास व रोडवेज बस स्टैंड के पास से अलग अलग समय पर कई डग्गामार बसें चोरी छिपे रोज दिल्ली जा रही हैं। जिसमें क्षेत्र के व्यापारी बड़ी संख्या में दिल्ली से प्रतिदिन टैक्स चोरी कर लाखों रुपये का सामान अवैध रूप से भरकर लाते हैं। शनिवार रात पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राम सदरुद्दीननगर से बस संख्या यूपी 20 टी 4413 को पकड़कर उसमें से करीब तीन लाख रुपये कीमत का सामान बरामद किया। पुलिस ने कुछ सामान तो बिल देखकर वापस कर दिया। लेकिन बाकी बचे सामान में पुलिस ने खेल करते हुए मोटी रकम वसूल करने के बाद छोड़ दिया। कोतवाल जीत सिंह ने बताया कि बस का चालान कर शमन शुल्क वसूल कर किया गया है। क्षेत्र में किसी भी स्थान से अवैध बस को नहीं चलने दिया जाएगा।