रिपोर्ट - धामपुर/जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी विपिन कुमार।
धामपुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले गॉव अकाई शेख से आज प्रजापति समाज के लोग कोतवाली धामपुर पर एकत्र हुए और गैर सम्प्रदाय के युवक द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गयी युवती की बरामदगी हेतु प्रदर्शन किया। प्रजापति समाज के लोगो का कहना था कि यदि 24 घन्टे के भीतर पुलिस युवती को बरामद करने मे नाकामयाब रहती है तो वे सभी गॉव से पलायन करेंगे।
प्रदर्शन करने वालो मे प्रजापति समाज के महिला व पुरूष दोनो ही शामिल रहे। प्रदर्शन करने वालो मे अशोक, राजकुमार, टीकम सिंह, इमरत सिंह, ऋषिपाल सिंह, विनोद कुमार, चन्द्रपाल सिंह, सुरेश कुमार, कृपाल सिंह, अंश पाल, बाबु सिंह, अनिल, प्रेम कुमार, चरण सिंह, विरमो देवी, समला देवी, मुन्नी देवी, जयवती, सज्जो देवी, अनीता देवी आदि शामिल रहे।