Random Posts

test

धामपुर - प्रजापति समाज के लोगो ने युवती को बरामद किये जाने की मॉग को लेकर कोतवाली पर किया प्रदर्शन

रिपोर्ट - धामपुर/जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी विपिन कुमार।


blog counter
धामपुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले गॉव अकाई शेख से आज प्रजापति समाज के लोग कोतवाली धामपुर पर एकत्र हुए और गैर सम्प्रदाय के युवक द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गयी युवती की बरामदगी हेतु प्रदर्शन किया। प्रजापति समाज के लोगो का कहना था कि यदि 24 घन्टे के भीतर पुलिस युवती को बरामद करने मे नाकामयाब रहती है तो वे सभी गॉव से पलायन करेंगे।

प्रदर्शन करने वालो मे प्रजापति समाज के महिला व पुरूष दोनो ही शामिल रहे। प्रदर्शन करने वालो मे अशोक, राजकुमार, टीकम सिंह, इमरत सिंह, ऋषिपाल सिंह, विनोद कुमार, चन्द्रपाल सिंह, सुरेश कुमार, कृपाल सिंह, अंश पाल, बाबु सिंह, अनिल, प्रेम कुमार, चरण सिंह, विरमो देवी, समला देवी, मुन्नी देवी, जयवती, सज्जो देवी, अनीता देवी आदि शामिल रहे।



Blogger द्वारा संचालित.