धामपुर - भारतीय वायु सेना की एयर सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता पर प्रेस क्लब धामपुर के तत्वाधान मे निकाली गयी तिरंगा यात्रा (देखे वीडीयो)
रिपोर्ट - धामपुर/जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी विपिन कुमार।
आज गुरूवार को प्रेस क्लब धामपुर के तत्वाधान मे 14 फरवरी को पुलवामा मे हुए आतंकी हमले मे शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 44 जवानो की शहादत का बदला लेने हेतु भारतीय वायु सेना की एयर सर्जिकल स्ट्राइक जिसमे आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तान के बालाकोट मे स्थित ठिकानो को नेस्तानाबूद कर दिया गया है की सफलता पर एक तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तिरंगा यात्रा के दौरान लोकतंत्र के चौथे एवं महत्वपूर्ण स्तम्भ पत्रकारिता से जुड़े पत्रकार साथी हाथो मे तिरंगा लिये पूरे जोश के साथ हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते चल रहे थे।
प्रेस क्लब धामपुर के तत्वाधान मे आयोजित तिरंगा यात्रा प्रेस क्लब कार्यालय से दोपहर 11 बजे प्रारम्भ हुई तथा नगीना चौक, कालागढ रोड होते हुए नेताजी सुभाष चौक पहुॅची। सुभाष चौक पहुॅचने के उपरान्त स्वाधीनता संग्राम के महानायक एवं आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के दौरान जय हिन्द के नारो से वातावरण पूरी तरह गुॅजायमान हो उठा।
माल्यार्पण के उपरान्त सर्व श्री सत्यराज, सतीश शर्मा, महेन्द्र सिंह सलूजा, खुर्शीद अहमद अंसारी, सरदार सतवंत सिंह सलूजा, विभूतिकान्त शर्मा, खुर्शीद खान आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलवामा मे हुए आतंकी हमले के बाद हर भारतीय इस इंतजार मे था कि भारत सरकार इस हमले का बदला कब और किस प्रकार लेगी। इस घटना का बदला लेते हुए भारतीय वायु सेना ने दुश्मन के दॉत खटटे कर दिये और पुलवामा घटना के जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश ए मौहम्मद के आतंकी ठिकानो को नेस्तानाबूद कर दिया।
कार्यक्रम मे सचिन राजपूत, लवली जुनेजा, विमल कुमार, जुल्फिकार मंसूरी, विपिन कुमार, नीरज, जुल्फिकार अंसारी, जावेद अंसारी, धीरेन्द्र शेखावत, अनिल कश्यप, लाला मगन लाल, सरदार गुरशरन सिंह, शहबाज अनवर, शिव कुमार, सुशील रस्तौगी, अशरफ पहलवान, सरदार प्रीतम सिंह, सरदार गुरचरन सिंह, सरदार जोगेन्द्र सिंह, बिल्लू, महताब अंसारी, यश कात्यायन, देव कात्यायन, आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कात्यायन ने किया।