रिपोर्ट - गजरौला/जिला अमरोहा से जिला प्रभारी घनश्याम शर्मा।
गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कांकाठेर का निवासी महावीर ई-रिक्शा चलाता है। महावीर बुधवार को कांकाठेर ढाल से एक युवक को बैठाकर गजरौला लाया था। युवक ने हाईवे स्थित एक होटल के पास तक चलने की बात कही तथा सौ रुपये में ई-रिक्शा तय करके ले गया। गर्मी ज्यादा होने पर युवक ने महावीर को अपनी बोतल से पानी पिलाया। कुछ समय बाद युवक के दो साथी और वहां आ गए। पानी पीने के कुछ देर बाद ही महावीर बेहोश हो गया। बदमाशों ने उसकी जेब से 20 हजार रुपये निकाल लिए व ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए तथा बेहोश महावीर को मटीपुरा के निकट सड़क किनारे खेत में फेंककर चले गए।
महावीर बेहोशी की हालत में सारी रात वहीं पड़ा रहा। महावीर के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश करने के बाद महावीर उन्हें खेत में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसे उपचार के लिए निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी परिवार वालों ने चौपला चौकी पर दे दी है।