रिपोर्ट - मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश से जिला प्रभारी सत्यवीर यादव।
गलशहीद थाना क्षेत्र दिनदहाड़े दो महिलाओं के साथ आए तीन बदमाशों ने चूड़ी कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर डाका डाला और 60 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलने पर अफसरों में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है।
थाना गलशहीद क्षेत्र के मुहल्ला सीधी सराय निवासी अनीस उर रहमान अपने घर के नीचे चूड़ी की थोक की दुकान चलाते हैं। दुकान के अंदर ही उनका गोदाम है। शुक्रवार सुबह 9 बजे अनीस उर रहमान अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच दो महिलाएं खरीदारी करने के बहाने आईं। दुकानदार महिलाओं को चूड़ी दिखाने लगा। इसी दौरान अचानक बाइक सवार दो युवक दुकान में आ गए। उनमे एक हेलमेट पहने था। दूसरा रुमाल से चेहरा बांधे था। बदमाशों ने आते ही दुकानदार की कनपटी पर तमंचा लगाकर पैसा मांगने लगे। पीछे से एक युवक और आ गया। यहां से बदमाश दुकानदार को ऊपर ले गये। बदमाशों ने दुकानदार की पत्नी और बच्चों को तमंचे बल पर एक कमरे में बंधक बना लिया। अलमारी में रखी 60 हज़ार की नकदी लूट ली जिसके बाद बदमाश सभी को एक कमरे में बंद करके फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद अनीस ने किसी तरह खुद को बंधक मुक्त किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गलशहीद थानाध्यक्ष दिनेश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में एसएसपी अमित पाठक भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जानकारी ली। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों व महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी दी है। जाते समय बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशो की तलाश करने में जुट गई।