Random Posts

test

धामपुर - साईं पालकी यात्रा निकाल धूमधाम से मनाया श्री सांई गंगाधाम का 12वां वार्षिकोत्सव

free counter
नगीना रोड स्थित श्रीसांई गंगाधाम में 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मंदिर परिसर में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें सांई भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद सांईनाथ की पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर से हुआ, जो नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए नगीना चौक पर आकर संपन्न हुई। 

सोमवार को नगीना रोड पर स्थित श्रीसांई गंगाधाम का 12वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें श्री सांईनाथ की आरती और हवन का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होकर सभी ने धर्मलाभ कमाया। इसके बाद मंदिर परिसर से सांई पालकी यात्रा का शुभारंभ किया गया, जो नगीना चौक, खारी कुआं, मेन बाजार, भगत सिंह, बड़ी मंडी, सुभाष चौक होते हुए नगीना चौराहे पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान धार्मिक भजनों की धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए चल रहे थे। पालकी यात्रा का कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया। इस दौरान विनोद कुमार, अभय गोयल, संजीव अग्रवाल, अमित माहेश्वरी, नितिन अग्रवाल, रामकुमार, डा. जितेंद्र कौशिक, निर्मला कौशिक, पुष्पा देवी आदि शामिल रहे।

धामपुर/जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी विपिन कुमार। 
Blogger द्वारा संचालित.