धामपुर में रेलवे स्टेशन पर डी-फार्मा का एक छात्र सहपाठी छात्रा के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठा मिला तो जीआरपी कर्मियों ने उससे पूछताछ की। आरोप है कि छात्र ने चौकी इंचार्ज के साथ भी धक्का-मुक्की कर डाली। जीआरपी ने छात्र का चालान कर दिया है। जबकि छात्रा को उसके साथी छात्र ने पहले ही घर भेज दिया।
जीआरपी चौकी इंचार्ज सुधीर मलिक ने बताया कि उन्होंने रेलवे स्टेशन पर एक युवक-युवती को संदिग्धावस्था में बैठे देखा। उन्होंने इस बारे में इन दोनों युवक-युवतियों से बातचीत की तो पता चला कि ये दोनों युवक-युवती नगर के एक कॉलेज में डी-फार्मा के छात्र-छात्रा हैं।
आरोप है कि युवक पुलिस की पूछताछ पर तेज आवाज में बोल रहा था। इतना ही नहीं उसने जीआरपी चौकी इंचार्ज के साथ भी अभद्रता की। पुलिस ने इस छात्र का चालान कर दिया है। जीआरपी चौकी इंचार्ज सुधीर मलिक ने बताया कि छात्र का शांति भंग में चालान किया गया है।
समाचार श्रोत - धामपुर/जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी विपिन कुमार। समाचार व विज्ञापन के लिये सम्पर्क करे -