नूरपुर - दिल्ली हिंसा के बाद अलर्ट हुई प्रदेश पुलिस, प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे निकाला फलैग मार्च
दिल्ली मे सीएए के विरोध मे किये जा रहे धरना प्रदर्शनो से शुरू हुआ मामला हिंसक रूप ले चुका है और इस हिंसा व उपद्रव के चलते अभी तक तमाम लोगो की मौत भी हो चुकी है। पूर्व मे दिसम्बर 2019 मे प्रदेश भी इस हिंसा का शिकार हो चुका है और तमाम जगहो पर आज भी धरना प्रदर्शन जारी है। प्रदेश मे कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस पूरी तरह चौकस हो चुकी है। जिले भर के तमाम नगरो मे पुलिस व अन्य सुरक्षा बल फलैग मार्च कर रहे है तथा नापाक इरादे रखने वालो को अपनी शक्ति का एहसास करा रहे है।
इसी क्रम मे आज नूरपुर नगर मे पुलिस ने फलैग मार्च किया। फलैग मार्च थाना प्रॉगण से शुरू होकर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल के नेतृत्व मे नगर के मुख्य मार्गो बुध बाजार, शिव मन्दिर चौक, रोडवेज, शहीद चौक, बंजारन चौक से निकलता हुआ वापस थाना प्रॉंगण मे आकर समाप्त हुआ। फलैग मार्च के दौरान पुलिस बल पूरी तरह दंगा निरोधक दस्ते की वेशभूषा मे थे तथा हथियारो से लैस थे। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने नागरिको से शान्ति बनाये रखने तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की।
फलैग मार्च मे मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल, निरीक्षक अपराध अवधेश कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार वर्मा, उप निरीक्षक महेश चन्द्र, सुमित राठी, विनीत कुमार, कॉस्टेबल अमरपाल सिंह, सोमवीर सिंह, कमरूददीन आदि मौजूद रहे।
समाचार श्रोत - नूरपुर/जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी चॉदपुर नितिन मोहन शर्मा। समाचार व विज्ञापन के लिये सम्पर्क करे - 8273733415