Random Posts

test

नूरपुर - मुंबई से लौटे दो प्रवासी मिले कोरोना संक्रमित, मंडावर में भी हुई एक की पुष्टि

free counter अभी तक पाठक संख्या.... 
कोरोना का कहर जिला बिजनौर में बढ़ता ही जा रहा है। जिले के विभिन्न नगरों व गाँवों में बाहर से आये प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे है। इस समय जिले के बाजार भी प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद खुल चुके है। प्रशासन ने बाजार खोलने के लिए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये है लेकिन उनका खुलेआम उल्लंघन होता देखा जा सकता है।

नूरपुर में कोरोना संक्रमित मिले दोनों व्यक्ति भी लॉकडाउन के चलते मुंबई से वापस आये है। इनको भी प्रशासन ने होम क्वारंटीन किया हुआ था। आज इनकी रिपोर्ट मिलने के बाद इनको उपचार हेतु भेजा जा रहा है। ये दोनों व्यक्ति नूरपुर के मौहल्ला मोहम्मद नगर  व हजरत नगर के निवासी है।

इन दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इनके मोहल्लो को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

इन दोनों के अतिरिक्त जिले के ही मंडावर में भी एक युवक के कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने का समाचार मिला है। इस प्रकार अब जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय केसो की संख्या बढ़कर 38 हो गयी है।
समाचार श्रोत - नूरपुर/जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी चाँदपुर नितिन मोहन शर्मा। 
Blogger द्वारा संचालित.