Random Posts

test

चाँदपुर - फेसबुक पर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र पोस्ट करने वाले के खिलाफ एफआईआर

free counter अभी तक पाठक संख्या.... 
पिछले कुछ  वर्षो में भारत में सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करने वालो की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। सोशल मीडिया माध्यम किसी समाचार, घटना आदि के प्रचार व प्रसार के सबसे बेहतरीन माध्यम माने जाते है, परन्तु दुःख का विषय है कि कुछ लोगो ने इसका दुरूपयोग भी करना शुरू कर दिया है।  फेसबुक, व्हाट्सप्प आदि तमाम सोशल मीडिया माध्यमों पर लोगो को आमतौर पर एक दूसरे की पोस्ट्स व संदेशो पर कटाक्ष करते व बहस करते देखा जा सकता है। ऐसी बहस जो इन सोशल मीडिया माध्यमों  पर की जाती है आमतौर पर तथ्यहीन होती है और बहस में शामिल होने वालो का इससे कोई ताल्लुक भी नहीं होता है। 

पाठको को यहाँ ये बताना उचित होगा कि इन सोशल मीडिया माध्यमों पर व्यक्त किये जा रहे विचार अवश्य उपयोगकर्ता के निजी होते है मगर उनका प्रभाव अथवा दुष्प्रभाव जो भी हो बड़ी संख्या में लोगो पर असर करता है। अब सरकार ने भी इन सोशल मीडिया माध्यमों की निगरानी कड़ाई के साथ शुरू की है तथा आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है। ऐसा ही एक जिला बिजनौर के चाँदपुर में प्रकाश में आया है जहाँ एक फेसबुक प्रयोगकर्ता ने देश के प्रधानमंत्री के लिए एक अभद्र पोस्ट की थी। अब ये मामला भाजपाइयों के संज्ञान में आने पर अभद्र पोस्ट करने के आरोपित के खिलाफ भाजपा नगराध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस संबंध में संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।

पिछले दिनों नगर के एक मोहल्ला निवासी नईम परवेज ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र पोस्ट डाल दी थी। इस संबंध में शुक्रवार को भाजपा नगराध्यक्ष को जानकारी हुई। पता लगते ही भाजपाइयों में रोष फैल गया। पुलिस ने भाजपा नगराध्यक्ष पुखराज सैनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। भाजपा‍इयों का कहना है कि युवक ने फेसबूक पर अभद्र टिप्‍पणी की है तथा प्रधानमंत्री मोदी की छवि को धुमिल करने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में जल्‍द कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया है।


न्यूज़ डेस्क से मुख्य सम्पादक संजय कुमार शर्मा। 
Blogger द्वारा संचालित.