धामपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम में रविवार की प्रात:आम के बाग में एक व्यक्ति का शव मिलने से गांव में हड़कमंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धामपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परमावाला निवासी चन्दन सैनी का पुत्र वीर सिंह सैनी आयु लगभग 40 वर्ष अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ हरिद्वार स्थित किसी कम्पनी में मजदूरी करता है। तीन दिन पूर्व अपने बच्चों से खेती देखने अपने गांव आने की बात कहकर वह हरिद्वार से चला आया था । आज रविवार की सुबह गाँव के करीब स्थित अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झाड़पुरा निवासी गोविन्द सैनी के बाग़ में उसका शव मिला। आज सुबह बाग़ मालिक जब अपने बाग में पहुँचा तो उसने देखा की एक व्यक्ति पेड़ के नीचे गम्भीर अवस्था मे पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस एवं ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा तो व्यक्ति मरा हुआ था। जिसकी सूचना उसके परिजनो को दी।
थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने शव के आसपास देखा तो कुछ दूरी पर ईख के खेत मे आम से भरा एक कट्टा रखा होने के साथ साथ पेड़ के नीचे कुछ आम ओर पेड़ की एक शाखा टूटी पड़ी हुई मिली। जिससे प्रतीत होता है मृतक रात को किसी समय आम तोड़ने बाग मे आया होगा ओर उसने कुछ आम तोड़ कर छिपा दिए होंगे तथा और अधिक आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ते समय पेड़ की शाखा टूटने से वह नीचे गिर गया जिससे उसके सर पर गम्भीर चोट लगने से उसकी मोत हो गयी है।
शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुँचे अफजलगढ़ सीओ महेश कुमार ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए पुलिस को दिशा निर्देश दिये है। मृतक की पत्नी एवं बच्चों का रोते रोते बुरा हाल है।