Random Posts

test

नहटौर - प्रभारी निरीक्षक ने बकरीद के मद्देनजर क्षेत्र के गाँव सीकरी बुजुर्ग में आयोजित शांति समिति की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश



visitor counter
आगामी 1 अगस्त को ईद-उल-अजहा के त्यौहार पर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील ग्राम सीकरी बुजुर्ग में शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर त्यौहार साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की।

गुरूवार को ग्राम प्रधान पवन त्यागी के आवास पर आयोजित शांति समिति की बैठक में  प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा की सभी त्यौहार चाहे वो किसी भी धर्म के हो, किसी भी मान्यता पर आधारित हो साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे को बनाये रखने का संदेश देते है। उन्होंने कहा कि त्यौहार हमारी संस्कृति का एक अमूल्य भाग है और हमारी संस्कृति वसुधेव कुटुंबकम की रही है जिसका अर्थ होता है कि समस्त धरा और उसके वासी एक ही परिवार है अतः हमें कभी भी अपनी संस्कृति के अनुसरण को नहीं छोड़ना चाहिए और आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए सभी त्यौहार मनाने चाहिए। 

प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण के प्रभाव के चलते जारी किये गए दिशा निर्देशों के चलते ग्रामीण पशुओ की कुर्बानी नहटौर जाकर नहीं कर सकेंगे और घरो में ही कुर्बानी करनी होगी। इस हेतु मुसलमानो को सुबह सवेरे बन्द घर में पहले बकरे और फिर बड़े पशु की कुर्बानी करनी होगी। उन्होने हिन्दू भाईयों की भावनाओं की कद्र करते हुए मुस्लिम समुदाय से कुर्बानी के बाद अवशेष  खुले में न फेंकने , कुर्बानी के खून को नालियों में न बहाते हुए गड्ढा खोदकर उसमें दबाने की अपील की। 

बैठक में शोभित त्यागी, मो0 हारून, अंकित त्यागी, अख्तर अंसारी, नीलू त्यागी, शराफत मन्सूरी, फारूक अंसारी, नजाकत इदरीसी आदि गणमान्य  लोग मौजूद थे।



Blogger द्वारा संचालित.