जिला अमरोहा की रजबपुर पुलिस ने छापामारी कर क्षेत्र में अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर-ट्राली और जेसीबी पकड़ ली। पुलिस की कार्रवाई के दौरान खनन माफिया चकमा देकर फरार हो गए। सूचना पर एसडीएम धनौरा और खनन अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली और जेसीबी को सीज कर दिया है।
सोमवार को रजबपुर थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव पचदेवला के पास खनन माफिया जेसीबी से खनन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तो खनन हो रहा था। टीम ने घेराबंदी कर खनन कर रहे लोगों को पकड़ना चाहा तो वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर-ट्राली और एक जेसीबी को कब्जे में ले लिया।
सूचना पर धनौरा एसडीएम विवेक यादव, खनन अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर दोनों ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी को सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई से क्षेत्र के खनन माफिया में खलबली मची रही।