बिजनौर के नहटौर में नूरपुर की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। एक को बचा लिया गया। पांचों लोग बरेली से कलियर जा रहे थे।
शुक्रवार की रात को करीब 12 बजे नहटौर में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने क कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। इस कार में पांच लोग सवार थे। इसमें तनवीर आयु 35 वर्ष पुत्र जहांगीर, छोटू आयु 33 वर्ष पुत्र नियामत, राजू आयु 48 वर्ष पुत्र अया खां, इस्कार आयु 30 वर्ष पुत्र अबरार निवासी रवडी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली की मौत हो गई। जबकि हनीफ उर्फ बब्लू आयु 40 वर्ष पुत्र नबाब दुल्ला निवासी रेवड़ी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली घायल हो गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची नहटौर पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को तालाब से बाहर निकलवाया। सभी को नहटौर सीएचसी ले जाया गया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायल हनीफ ने बताया कि सभी लोग बरेली से कलियर रुड़की जा रहे थे। नूरपुर से दूसरे साथी कार चला रहा था। अचानक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई और चार लोग डूब गए।
पुलिस अधीक्षक बिजनौर डा0 धर्मवीर सिंह ने बताया कि नहटौर के पास एक तालाब में कार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक को बचा लिया गया। पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई। परिजन बिजनौर पहुंच गए हैं।