नगर में लगभग 10 दिन पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी थी। उनकी मौत के बाद नगर निवासी उनके समाज से जुड़े लोगो व भाजपाइयों ने इस घटना की जांच की मांग की है। पाठको को बताना उचित होगा कि 10 दिन पूर्व नगर के मोहल्ला नौधा निवासी सय्यद जावेद जैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनके शव को अलीगढ़ में ले जाकर दफना दिया गया था।
सय्यद जावेद जाफरी नहटौर में अकेले रहते थे तथा उनके परिवार के अन्य सदस्य अलीगढ़ रहते है। उनकी संदिग्ध स्थितियों में मौत के बाद उनके समाज के सैय्यद बिलाल जैदी, मंजूर जैदी, जहांगीर जैदी, मिसाल मेहंदी, सरकार हैदर, फैजुल हसन जैदी ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनकी गर्दन बाई व दाई ओर लुढ़कने तथा मृत्यु के गवाह उनके ड्राइवर अतीक अहमद द्वारा जावेद जैदी के एक प्लाट को खरीद लेने की बात सामने आने पर उनकी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है।
सय्यद जावेद जाफरी के समाज से जुड़े लोगो ने जिला पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जांच की मांग की है। दूसरी ओर नगर के भाजपाइयों ने भी प्रभारी मंत्री कपिल अग्रवाल व क्षेत्रीय भाजपा विधायक ओमकुमार को एक प्रार्थना पत्र देकर इस पूरे प्रकरण की जांच किये जाने की मांग की है। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेन्द्र त्यागी, मण्डल अध्यक्ष सिद्धान्त जैन, नूरपुर मंडल प्रभारी विनीता शर्मा, अंशित जैन, महावीर सैनी, मंजूर जैदी, अंकुश अग्रवाल सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।