
केंद्र सरकार पारित किए गए 3 कृषि बिलो के विरोध में विभिन्न किसान यूनियन लंबे समय से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनरत है। दिल्ली बॉर्डर पर जमे इन किसानों को समर्थन देने हेतु प्रतिदिन हजारों की संख्या में देश भर से किसानों के जत्थे वहाँ पहुंच रहे है।
इस विस्फोटक होती जा रही स्थिति पर काबू पाने के लिए सरकार ने दिल्ली की ओर जा रहे किसानों को रोकने के पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। किसानों को आंदोलन में पहुंचने से रोके जाने को लेकर आक्रोश है और इसी को लेकर आज भाकियू (भानू) के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह को सौंपा।
भाकियू (भानू) के पदाधिकारियों द्वारा दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी 3 कृषि बिलो का जिला उपाध्यक्ष नरेश चौधरी विरोध करते है तथा इन कानूनों को सरकार से वापस लिये जाने की मांग करते है। ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय किसान यूनियन (भानू) के नेता दिल्ली जा रहे है उनको न रोका जाए अन्यथा आंदोलन और भी अधिक कड़ा रूप दिया जाएगा।
ज्ञापन पर यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष नहटौर नवीन कुमार, जिला उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, जिला महासचिव लवी कुमार, ब्लॉक सचिव मुन्नू, तहसील अध्यक्ष ऋषिराम सिंह व लोकेंद्र सिंह ने हस्ताक्षर किए है।