
आज दिनाँक 26 दिसंबर 2020 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार की अध्यक्षता में धामपुर नगर को ओवर लोडेड वाहनों व जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने हेतु धामपुर शुगर मिल प्रांगण में एक सभा आयोजित की गई। सभा मे उपजिलाधिकारी धामपुर धीरेंद्र कुमार, सीओ धामपुर अजय अग्रवाल, सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया, अधिशासी अधिकारी धामपुर, नहटौर व शेरकोट, सहायक संभागीय प्रबंधक रोडवेज धामपुर, प्रभारी निरीक्षक धामपुर, अफजलगढ़, स्योहारा, नहटौर व थानाध्यक्ष शेरकोट के अतिरिकत तमाम ट्रक, बस, टाटा मैजिक आदि यूनियनों के प्रभारी व नगर के सभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभा मे ओवर लोडेड वाहनों व जाम के चलते बढ़ रही मृत्यु दर को लेकर चिंता व्यक्त की गई। इस के समाधान हेतु विचार किया गया और निर्णय लिया गया कि कोई भी वाहन चालक नगीना चौराहे पर वाहन रोक कर सवारी नही भरेगा, रोडवेज व निजी बसे अपने निर्धारित स्टैंडों से ही चलेगी, मिल प्रबंधन व ट्रक यूनियन वाले वाहनों को ओवर लोड नही भरेगा और न ही परिवहन करेगा, गन्ने से लदे ट्रक पर आवश्यक रूप से पीछे की तरफ लाल कपड़ा बांधा जाएगा, वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन नही चलाएंगे, वाहन चालक निर्धारित गति से वाहन चलाएंगे तथा पुलिस प्रशासन व नगरपालिका नगीना चौराहे से आरएसएम चौराहे सार्वजनिक मार्ग पर ठेला व रेहड़ी नही लगाने देंगे।
इसके अतिरिक्त नगर को जाम व दुर्घटनाओं से बचाव हेतु विभिन्न आवश्यक निर्णय लिए गए।