Random Posts

test

धामपुर - कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में पीएचसी एवं सीएचसी में 268 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका


blog counterअभी तक पाठक संख्या ....
धामपुर ब्लाक में कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रशासनिक दिशा निर्देश अनुसार जनपद बिजनौर में चल रहे अभियान के दूसरे चरण में आज दिनांक 28 जनवरी को धामपुर ब्लॉक में पीएचसी एवं सीएचसी में कुल 375 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का अभियान आरंभ किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में कोरोना से बचाव के संबंध में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद बिजनौर में दूसरे चरण मे आज धामपुर ब्लाँक के 375 स्वास्थ्य कर्मियों में से 268 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण कराया। जिसमें पीएचसी एवं सीएचसी दोनों ही स्वास्थ्य केंद्रों पर भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देखने को मिला। जिन स्वास्थ्य कर्मियों का आज 28 जनवरी को टीकाकरण हुआ है उनका दूसरा टीकाकरण 25 फरवरी को किया जाएगा एवं यह सभी लोग स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी एवं सहायता के लिए पीएचसी प्रमुख डॉ मनीषा शर्मा, सीएचसी इंचार्ज डॉ ओम प्रकाश यादव या फिर टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल कर जानकारी एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

जहां एक और पीएसी प्रमुख डॉक्टर मनीष राज शर्मा ने प्रथम श्रेणी में आकर कोविड शील्ड कोरोना वैक्सीनेशन कराया। वहीं दूसरी ओर सभी स्वास्थ्य कर्मियों में इस टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।

सीएमओ बिजनौर डॉ विजय कुमार यादव एवं एसीएमओ डॉ पी०के० गुप्ता द्वारा पीएचसी एवं सीएचसी का दौरा कर व्यवस्था का जायजा भी लिया गया। साथ ही पीएचसी प्रमुख डॉक्टर मनीषा शर्मा ने अवगत कराया कि इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पीएचसी एवं सीएचसी से सभी स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों द्वारा अपना पूर्ण योगदान दिया गया l जिसके उपरांत उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दोबारा 29 जनवरी को किया जाएगा।
 
Blogger द्वारा संचालित.